टाटा पावर (Tata Power) की सहायक कंपनी (सब्सिडियरी) टाटा पावर सोलर सिस्टम (Tata Power Solar System) को सौर ऊर्जा (Solar) एवं बैटरी स्टोरेज के एक बड़े प्रोजेक्ट का ठेका (ऑर्डर) मिला है।
कंपनी को यह ठेका सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से मिला है। यह परियोजना छतीसगढ़ में लगायी जा रही है। इसके तहत कंपनी को 945 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसमें कंपनी को 100 मेगावाट ईपीसी के साथ 120एमडब्लूएच बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम भी बनाना है।
कंपनी को यह काम 18 महीने में पूरा करना होगा। टाटा पावर सोलर का यूटिलिटी स्केल ईपीसी ऑर्डर अब 4.4 गीगावाट का हो गया है, जिसका अनुमानित मूल्य करीब 9,000 करोड़ रुपये है। एसईसीआई से मिले इस ठेके के तहत कंपनी की जिम्मेदारी इंजीनियरिंग, डिजाइन, सप्लाई और टेस्टिंग से लेकर प्रोजेक्ट को शुरू करने तक है।
इस परियोजना के जरिये टाटा पावर ने अक्षय ऊर्जा (रिन्युएबल) श्रेणी में अपनी पकड़ और मजबूत की है। (शेयर मंथन, 1 दिसंबर 2021)
Add comment