कोलकाता की एफएमसीजी कंपनी इमामी ने ट्रू नेटिव एफ एंड बी प्राइवेट लिमिटेड में 19 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण किया है।
यह एक डायरेक्ट टू कंज्यूमर (D2C) न्यूट्रिशन कंपनी है। ट्रू नेटिव एफ एंड बी न्यूट्रिशन उत्पादों की बिक्री ट्रू नेटिव ब्रांड के तहत करती है। कंपनी के मुख्य ग्राहकों में स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर सतर्क व्यक्ति शामिल हैं। कंपनी ने सौदे की रकम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
अधिग्रहण पर जानकारी देते हुए कंपनी के निदेशक हर्ष वी अग्रवाल ने बताया कि मौजूदा समय में ग्राहकों के लिए स्वास्थ्य और तंदरुस्ती बहुत मायने रखता है ऐसे में न्यूट्रिशन सेगमेंट में काफी संभावनाएं हैं। ट्रू नेटिव के उत्पाद बहुत ही विशेष तरह के हैं जो कि ग्राहकों के वास्तिवक आदतों और उनकी जरूरतों को देखकर बनाया गया है।
हर्ष वी अग्रवाल के मुताबिक कंपनी का इस सेगमेंट में प्रवेश उसके निवेश की रणनीति के तहत है और हमें इस ब्रांड में काफी उम्मीदें दिख रही हैं। ट्रू नेटिव के फाउंडर प्रणव मल्होत्रा ने बताया कि कोरोना के बाद लोगों में रोगों की रोकथाम पर फोकस बढ़ गया है। इस कारण से प्रोटीन, फाइबर, विटामिन्स के साथ हेल्दी फूड की जगह पर मिलते-जुलते दूसरे खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ गई है।
कंपनी का फोकस ग्राहकों की मांग में आए बदलाव का फायदा उन्हें सुविधानुसार उत्पाद मुहैया कराने पर है। इमामी के कंपनी में हिस्सा खरीद के फैसले से काफी उत्साहित हैं। इमामी के पास इंडस्ट्री का बहुत ज्यादा अनुभव है।हमारा लक्ष्य ट्रू नेटिव को घर का ब्रांड बनाने पर है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2022)
Add comment