एनएलसी इंडिया ने TANGEDCO के साथ बिजली आपूर्ति के लिए करार किया है।
इस करार के तहत कंपनी 1500 मेगा वाट बिजली की आपूर्ति करेगी। आपको बता दें कि TANGEDCO तमिलनाडु सरकार की बिजली उत्पादन और वितरण करने वाली सरकारी कंपनी है जिसका नाम तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड है। एनएलसी इंडिया ने TANGEDCO के साथ पावर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किया है। समझौते पर हस्ताक्षर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थीरू एम के स्टालिन की मौजूदगी में हुआ। कंपनी ओडिशा के तालाबीरा, झरसुगुडा थर्मल पावर प्लांट से बिजली खरीदेगी।
एनएलसी इंडिया 2400 मेगा वाट क्षमता वाली एक थर्मल पावर प्लांट लगाने की प्रक्रिया पर काम कर रही है जिसकी 800 मेगा वाट की 3 इकाईयां होगी जो सुपर क्रिटिकल तकनीक के आधार पर बनाई जाएंगी। यह एक पिटहेड कैप्टिव थर्मल पावर प्लांट होगा। यह एनएलसी के तालाबीरा 1 और 2 माइन्स के 2 करोड़ टन सालाना क्षमता से जुड़ी होगी।
कंपनी के तालाबीरा माइन्स में कोयले का उत्पादन शुरू हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्लांट से उत्पादन होने वाली बिजली देशभर में सबसे सस्ती होगी। यह प्लांट पर्यावरण नियमों का पालन करते हुए सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित होगा। आपको बता दें कि एनएलसी तमिलनाडु पावर लिमिटेड एक संयुक्त उपक्रम है जिसमें एनएलसी इंडिया और TANGEDCO की हिस्सेदारी है। इसकी स्थापित क्षमता 1000 मेगावाट की है जो तूतिकोरिन में स्थित है। इसका निर्माण 2015-16 में किया गया था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 7% का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2022)
Add comment