टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 8 शहरों में 5G सेवा की शुरुआत की है। खास बात यह है कि फिलहाल ग्राहकों को इस सेवा के लिए 4G प्लान के तहत ही भुगतान करना होगा।
कंपनी ने यह सेवा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में शुरू की है। फिलहाल ग्राहक 5G की सुविधा 4G प्लान के तहत ही ले सकते हैं। कंपनी के मुताबिक एयरटेल पिछले 27 साल से भारत में चल रहे टेलीकॉम के क्षेत्र में चल रहे क्रांति में अग्रणी रहा है। कंपनी ने इस यात्रा में 5जी के तौर पर एक कदम और बढ़ा दिया है।
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्ठल ने कहा कि कंपनी बेहतर नेटवर्क के जरिए ग्राहकों को सबसे बेहतर अनुभव देना चाहता है। कंपनी के फैसले में हमेशा से केंद्र में ग्राहक ही रहता है। कंपनी की 5जी सेवा किसी भी 5जी हैंडसेट में काम करेगी। साथ ही ग्राहक मौजूदा सिम (SIM) से ही इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे। वहीं भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील मित्तल ने ऐलान किया था कि कंपनी 8 शहरों में 5जी सेवा शुरू करने जा रही है।
कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक फिलहाल ग्राहक 4जी योजना के मुताबिक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। एयरटेल के ग्राहक अपने क्षेत्र में 5जी सिग्नल चेक कर सकते हैं और 5जी पर स्विच कर सकते हैं।वहीं अगर ग्राहक को लगता है कि डाटा तेजी से खत्म हो रहा है तो वे 4जी पर दोबारा वापस आ सकते हैं। ग्राहकों के लिए 5जी का इस्तेमाल वैकल्पिक है।
फिलहाल एयरटेल की 5जी प्लस सर्विस एप्पल,सैमसंग,शाओमी, विवो,ओपो (Oppo), रियलमी (Realme) और वनप्लस के मोबाइल में काम कर रही है। मोबाइल ग्राहक को 5जी नेटवर्क में प्रति सेकेंड 600 मेगाबाइट का डाटा मिलेगा। रिलायंस जियो ने 5 स्मार्टफोन के चुनिंदा ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डाटा के ट्रायल की सुविधा दी है।
(शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2022)
Add comment