Nifty Prediction: 25000 का स्तर पार करने के बाद ही लौटेगी तेजी
Expert Shomesh Kumar: बाजार में यहाँ पर काफी अस्पष्ट डाटा है। इससे न तो आने वाले समय में बाजार क्रैश होने का संकेत मिल रहा है, न ही बाजार में करेक्शन नहीं होने का इशारा कर रहा है। मेरे अनुमान से निफ्टी में अब 24500 के स्तर से पहले शॉर्ट कवरिंग के आसार नहीं हैं। इससे ऊपर इंट्राडे में भी जबरदस्त शॉर्ट कवरिंग आयेगी।