रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2472 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2461 और उसके बाद 2449 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 2488-2502 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 2949 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 2939 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2919 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 2961-2972 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 658.65 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 656 पर समर्थन मिलेगा और फिर 653 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 663-667 पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14690 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14550 और उसके बाद 14468 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर 14778-14834 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) की शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 22378 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 22230 पर समर्थन मिलेगा और फिर 22060 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 22580 और 22720 पर बाधा है।
चना (Chana) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 2612 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 2594 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2576 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 2628-2637 पर बाधा है। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2011)
Add comment