रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं।
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3091 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3060 और 3014 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3125 और फिर 3156 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज मजबूत शुरुआत के बाद इसमें गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 4236 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4213 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4149 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4264 और 4301 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में मजबूत शुरुआत के बाद गिरावट के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 652.30 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 647 और फिर 641 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 662 रुपये और 673 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15400 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15265 और उसके बाद 15180 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15560 रुपये पर और बाद में 15720 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद गिरावट की संभावना है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को यह 43850 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 42600 पर समर्थन मिलेगा और फिर 42340 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 43080 और 43240 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4715 रुपये था। आज इसे 4677 और उसके बाद 4656 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4746 और 4784 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2012)
Add comment