रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3175 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3163 और 3148 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3204 और फिर 3218 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज कमजोरी के बाद इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3516 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3498 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3486 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3528 और 3540 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 697 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 694 और फिर 690 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 701 रुपये और 704 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13900 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13820 और उसके बाद 13680 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13985 रुपये पर और बाद में 14080 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 35945 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35620 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35400 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 36280 और 36540 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी, हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3540 रुपये था। आज इसे 3514 और उसके बाद 3484 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3564 और 3578 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2013)
Add comment