रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3192 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3178 और 3164 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3212 और फिर 3226 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3512 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3497 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3488 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3526 और 3540 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 688.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 686 और फिर 682 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 695 रुपये और 697 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13830 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13735 और उसके बाद 13680 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13980 रुपये पर और बाद में 14120 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3146 रुपये था। आज इसे 3122 और उसके बाद 3104 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3166 और 3188 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2013)
Add comment