जितेंद्र, बैतूल : सोयाबीन के भाव क्या अगले 1-2 महीने में कम होंगे?
वंदना भारती, एवीपी, एसएमसी कॉमट्रेड : सोयाबीन ने पिछले कुछ हफ्तों में अच्छी बढ़त दिखायी थी, क्योंकि अनियमित मानसून के चलते कम बुवाई और फसल खराब होने की खबरें आयी थीं। यह नवंबर महीने में लगभग 3,600 रुपये के स्तर से चढ़ कर 4,095 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँचा। सरसों में तेजी से भी इसे सहारा मिला।
अब बाजार में सोयाबीन की नयी आपूर्ति आने लगी है। सीपीओ और रेफ सोया की पर्याप्त आपूर्ति है। इसलिए यह कमोडिटी अब कीमत में गिरावट से गुजर रही है। यह अनुमान है कि आने वाले महीनों में इसके भाव 3,850-3,800 रुपये तक गिर सकते हैं। इसलिए ऊपरी स्तरों पर इसमें बिकवाली करना ही सही रणनीति है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2019)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment