रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 31600 रुपये के आसपास खरीद कर 31850 और 31980 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 31450 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 60500 रुपये के आसपास खरीद कर 61700 और 62500 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 60100 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 419.60 रुपये के आसपास खरीद कर 425 और 429 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 416 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 104.40 रुपये के आसपास खरीद कर 106 रुपये और फिर 106.8 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 103.60 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 103.80 रुपये के आसपास खरीद कर 105.30 और 106.20 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 103 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2012)
Add comment