रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 29875 रुपये के आसपास बेच कर 29670 और 29500 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30030 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 54300 रुपये के आसपास बेच कर 53500 और 53100 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 54750 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 431.20 रुपये के आसपास बेच कर 426 और 423 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 434 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 112.60 रुपये के आसपास बेच कर 111 रुपये और फिर 110 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 113.80 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 108.90 रुपये के आसपास बेच कर 106.80 और 105.90 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 110 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2013)
Add comment