रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30325 रुपये के आसपास खरीद कर 30700 और 30850 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30125 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 46000 रुपये के आसपास खरीद कर 47500 और 48200 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 45500 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 404 रुपये के आसपास बेच कर 396 और 391 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 408 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 122 रुपये के आसपास बेच कर 120.30 रुपये और फिर 119 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 123 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 106 रुपये के आसपास बेच कर 104 और 103 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 107 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2014)
Add comment