रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 28310 रुपये के आसपास खरीद कर 28895 रुपये और 29100 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 27900 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट लें।
चाँदी (Silver) में आज बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 42600 रुपये के आसपास बेच कर 41600 और 41270 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 42975 रुपये का रखें।
तांबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह दी गयी है। इसके मुताबिक तांबा को 413 रुपये के आसपास खरीद कर 423-426.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 408 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 123.10 के आसपास खरीद कर 125 रुपये और 126 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 122 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में आज खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 103.60 रुपये के आसपास खरीद कर 105.80 रुपये और 106.90 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 102.10 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 13 मई 2014)
Add comment