डॉलर के मजबूत होने के कारण सर्राफा की कीमतों के गिरावट के साथ खुलने की संभावना है।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद के कारण कीमती धातुओं पर दबाव पड़ रहा है। जबकि निवेशकों की नजर अमेरिकी जीडीपी के आँकड़ों पर बनी हुई है। प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर आज 94.756 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका और मेक्सिको के बीच व्यापार करार होने के बाद डॉलर में कल चार हफ्ते के निचले स्तर पर गिरावट के बाद आज बढ़त दर्ज की गयी।
सोने की कीमतों को 30,150 रुपये के नजदीक अड़चन और 29,900 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है, जबकि चांदी की कीमतों को 37,250 रुपये के नजदीक अड़चन और 36,800 के रुपये नजदीक सहारा रह सकता है। अमेरिका और मेक्सिको के बीच व्यापार करार होने के कारण उत्तर अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते को लेकर कनाडा पर दबाव बढ़ गया है कि वह ऑटो कारोबार और अन्य मसलों पर नयी शर्तो के आधर पर समझौता करे। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड टंस्ट की होल्डिंग कल 0.62% कम होकर 759.87 टन कम हो गयी है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2018)
Add comment