सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
अमेरिकी डॉलर के थोड़ा मजबूत होने के कारण आज सोने की कीमतों में मामूली गिरावट हुई है। अमेरिकी प्रशासन ने कहा है कि चीन अपने अनुचित व्यापार में बदलाव करने में असफल रहा है। इस बयान के बाद अगले हफ्ते जी-20 की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति और चीनी राष्ट्रपति की बैठक से पहले दोनो देशों के बीच व्यापार युद्ध गहरा गया है।
सोने की कीमतों को 30,900 रुपये के नजदीक बाधा और 30,600 रुपये के नजदीक सहारा, जबकि चांदी की कीमतों को 37,000 रुपये के नजदीक रुकावट और 36,300 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है।
ब्रिटिश प्रधनमंत्री टेरेसा मे ने स्कॉटलैंड के प्रधनमंत्री से कहा है कि यूरोपीय यूनियन से किया जा रहा ब्रेक्सिट समझौता यूके के सभी भागों पर लागू होगा ब्रिटिश प्रधनमंत्री टेरेसा मे यूरोपीय यूनियन से ब्रेक्सिट समझौते पर बातचीत के लिये ब्रसेल्स जा रही हैं। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2018)
Add comment