सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
आज धन्यवाद ज्ञापन दिवस अवकाश के कारण अमेरिकी बाजार बंद हैं। कल के कारोबार में दो हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद आज सोने की कीमतों में स्थिरता है। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन के अनुसार व्यापार युद्ध के तनाव और अधिक ब्याज दरों के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था धीमी हो रही है, लेकिन किसी बड़ी तेज गिरावट की संभावना नही है।
सोने की कीमतों को 30,900 रुपये के नजदीक बाधा और 30,650 रुपये नजदीक सहारा, चांदी की कीमतों को 37,200 रुपये के नजदीक बाधा और 36,500 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है।
विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.27% बढ़ कर 762.92 रुपये टन हो गयी है। रूस के वित्त मंत्रालय के अनुसार 2018 के पहले 9 महीने में रूस में 231.65 टन सोने का उत्पादन हुआ है, जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में 227.88 टन सोने का उत्पादन हुआ था (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2018)
Add comment