सर्राफा की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
अमेरिकी खुदरा बिक्री के बेहतर आँकड़ों के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में धीमेपन का भय कम होने के कारण डॉलर के मजबूत होने से आज सोने की कीमतों में नरमी देखी जा रही है, फिर भी कीमतें 1,400 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर कारोबार कर रही हैं। अमेरिकी वाणिज्य विभाग के अनुसार पिछले महीने खुदरा बिक्री में 0.4% की बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि घरेलू माटर वाहनों और अन्य वस्तुओं की खरीद में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने इस माह के अंत तक ब्याज दरों में कटौती की संभावना से इंकार नही किया है।
एमसीएक्स में सोना की कीमतों को 34,900 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 34,500 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। चांदी की कीमतों में 39,600 रुपये पर रुकावट के साथ 39,100 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि चीन के साथ व्यापार करार करने के लिए अभी भी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन यदि जरुरत हुई तो चीन के 325 अरब डॉलर के उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जा सकता है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2019)
Add comment