सर्राफा की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
निवेशकों द्वारा आज जारी होने वाले अमेरिकी रिटेल सेल्स के आँकड़ों का इंतजार किये जाने, जिससे फेडरल रिजर्व की आगामी पॉलिसी को लेकर कोई संकेत मिलेगा, के कारण आज एशियाई कारोबार में सोने की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है। प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है, क्योंकि फेडरल रिजर्व द्वारा इस के अंत तक ब्याज दरों में कटौती की संभावना से डॉलर पर दबाव है। इस महीने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की संभावना 72% और 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की संभावना 28% है।
एमसीएक्स में सोना की कीमतों में 35,000 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 34,700 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। चांदी की कीमतों में 38,800 रुपये पर बाधा के साथ 38,300 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। भारतीय वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार भारत में जून महीने में सोने का आयात पिछले वर्ष की समान अवधि में 13.04% की बढ़ोतरी के साथ 2.69 अरब डॉलर का हुआ है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2019)
Add comment