शेयर मंथन में खोजें

सर्राफा की कीमतों के नरमी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों की तेजी पर रोक लग सकती है और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

सोने की कीमतों में 55,200 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 54,100 रुपये तक गिरावट हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में 76,200 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 71,900 रुपये तक गिरावट हो सकती है। पिछले सत्रा में कीमतों में गिरावट के बाद कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता और अमेरिकी-चीन के बीच बढ़ते तनावों के कारण सोने की कीमतों में स्थिरता है। अमेरिकी डॉलर के कुछ मजबूत होने के बाद सोना 2,072.50 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद शुक्रवार को 1.5% से अधिक गिर गया। लेकिन अमेरिकी सोना वायदा आज 0.7% बढ़कर 2,042.90 डॉलर हो गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किये, जिससे उन लाखों अमेरिकियों के लिए बेरोजगारी के भुगतान में आंशिक रूप से वृद्धि हुई, जो महामारी में नौकरी खो चुके थे, जबकि अमेरिका में कोरोना के मामले 5 मिलियन के स्तर को पार कर गये हैं।
चीन के दो लोकप्रिय ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने वाले दो कार्यकारी आदेशों पर ट्रंप द्वारा हस्ताक्षर किये जाने के बाद, निवेशकों ने अमेरिका के साथ चीन के व्यापार संबंधें पर भी पैनी नजर रखी अमेरिकी कमोडिटी फ्रयूचर्स ट्रेडिंग कमिशन के अनुसार शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में कोमेक्स में सोने और चांदी के कॉन्टैंक्टों में सट्टेबाजों ने अपने तेजी के पोजिशन को कम किया है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार को 0.46% कम होकर 1,262.12 टन रही। पिछले हफ्ते अधिकांश एशियाई हबों में सोने की फिजिकल माँग कम रही, क्योंकि महामारी और वैश्विक बेंचमार्क हाजिर कीमतों के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहने के कारण खुदरा खरीदार बाजार से दूर रहे। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"