शेयर मंथन में खोजें

सर्राफा बाजार में गिरावट की संभावना - एसएमसी साप्ताहिक रिपोर्ट

अमेरिकी बांड यील्ड और डॉलर में गिरावट के कारण सर्राफा की कीमतों में गिरावट हुई और निश्चित रूप से पिछले सात हफ्तें में सबसे अधिक साप्ताहिक बढ़त दर्ज की हैं।

सोमवार को सोने की कीमतें नौ महीने के निचले स्तर तक लुढ़क गयी थी, लेकिन ट्रेजरी की यील्ड में गिरावट के कारण कीमतों को 1% की साप्ताहिक बढ़त दर्ज करने में मदद मिली। निवेशकों को अब मौद्रिक नीति पर दिशा के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का इंतजार है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 1.9 ट्रिलियन डॉलर कोरोना वायरस सहायता पैकेज बिल पर हस्ताक्षर करने के बाद अमेरिकियों से कहा है कि वह कोविड-19 टीकाकरण को गति देने के लिए आक्रामक कार्रवाई कर रहे हैं और 4 जुलाई तक देश को सामान्य स्थिति के करीब ले जायेंगे। हाल के सप्ताहों में बॉन्ड की यील्ड मुद्रास्फीति की बढ़ती चिंताओं के कारण लगातार बढ़ रही है क्योंकि पिछले एक साल में दुनिया की अर्थव्यवस्थाएं लगातार नोटों की छपाई कर रही हैं।

यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने कहा है कि वह अपने 1.85 ट्रिलियन महामारी आपातकालीन खरीद कार्यक्रम का आने वाले महीनों में ऋण वित्तपोषण लागतों में किसी भी अनुचित वृद्धि को रोकने के लिए अधिक उदारता से उपयोग करेगा। टेक्निकल स्तर पर, सोने की कीमतें नरमी के रुझान के साथ कारोबार कर सकती है, जहाँ अल्पावधि कीमतों केा 43,770 रुपये के पास सहारा है और इस स्तर से नीचे जाने पर कीमतें 42,200 रुपये तक गिरावट दर्ज कर सकती है, जबकि अल्पावधि अड़चन 45,800 रुपये के पास है। इस सप्ताह, हम कीमतों में भारी अस्थिरता देख सकते हैं और सोने की कीमतें 4,2200-4,5800 रुपये दायरे में और चांदी की कीमतें 62,300-70,800 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। जबकि कोमेक्स में सोने की कीमतें 1,630-1,740 डॉलर के दायरे में कारोबार कर सकती है और चांदी की कीमतें 23.90-29.90 डॉलर के दायरे में कारोबार कर सकती है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2021)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"