सर्राफा की कीमतों मे नरमी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों को 45,300 के स्तर पर बाधा के साथ 44,600 रुपये पर सहारा रह सकता है जबकि चांदी (मई) की कीमतों में 66,900 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 65,800 रुपये पर सहारा रह सकता है।
इक्विटी बाजारों और डॉलर में बढ़त के कारण आज सोने की कीमतों में गिरावट हुई लेकिन यूरोप भर में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर चिंता के कारण बढ़त सीमित रही है। सोने की हाजिर कीमतें 0.3% गिरकर 1,733.69 डॉलर प्रति औसतन के नजदीक कारोबार कर रही हैं। अमेरिकी सोना वायदाा 0.1% की गिरावट के साथ 1,736.20 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर के पिछले सत्र में प्रमुख करेंसियों के मुकाबले चार महीने के उच्च स्तर पर गिरावट के बाद थोड़ी मजबूत के होने के कारण सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा है। फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने सोमवार को कहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था बहुतद बेहतर है, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि रिकवरी अभी भी पूरी तरह से दूर है। यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने पिछले सप्ताह बॉन्ड की खरीद में लगभग आधे की वृद्धि की है और उधार लेने की लगात पर रोक लगाने के लिए अपने प्रोत्साहन प्रयासों को तेज करते हुये कहा है कि बॉन्ड की यील्ड पर लगाम लगायेगा।
दुनिया में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज- ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग गुरुवार के 1,048.28 टन से 0.3% बढ़कर शुक्रवार को 1,051.78 टन हो गयी। चांदी की कीमतें 0.6% गिरकर प्लस 25.61 आ गयी। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2021)
Add comment