सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों को 44,900 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 44,300 रुपये पर सहारा रह सकता है जबकि चांदी (मई) की कीमतों में 65,200 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 64,300 रुपये पर सहारा रह सकता है।
अमेरिकी ट्रेजरी की यील्ड में बढ़ोतरी के साथ ही मजबूत डॉलर से होने के कारण सुरक्षित-निवेश के लिए सोने की माँग कम होने से सोने की कीमतें पिछले तीन हफ्ते में पहली साप्ताहिक गिरावट की ओर अग्रसर है जबकि आज कीमतों में स्थिरता है। सोने की हाजिर कीमतें 1,726.96 डॉलर प्रति औसतन के नजदीक कारोबार कर रही हैं। अमेरिकी सोना वायदा 1,725.50 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इस सप्ताह में सोने की कीमतों में 1% से अधिक की गिरावट हुई है क्योंकि यूरोप में कोविड-19 की तीसरी लहर और अमेरिकी कर बढ़ोतरी को लेकर चिंताओं के बीच कल यूरो के मुकाबले डॉलर के चार महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गया। सात-साल के नोटों की नीलामी के लिए ट्रेजरी विभाग की दिलचस्पी देखने के बाद अमेरिकी ट्रेजरी की यील्ड में भी उछाल दर्ज की गयी। बेरोजगारी लाभ के लिए नए दावे दाखिल करने वाले अमेरिकियों की संख्या पिछले सप्ताह एक साल के निचले स्तर पर गिर गयी।
चांदी की कीमतें 0.1% बढ़कर 25.05 डॉलर हो गयी। इसके पहले कीमतें दो महीने के निचले स्तर 24.39 डॉलर प्रति औसतन पर पहुँच गयी थी। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2021)
Add comment