सर्राफा की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना है। सोने (अगस्त) की कीमतों को 49,100 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 48,500 रुपये पर सहारा रह सकता है जबकि चांदी (जुलाई) की कीमतों में 71,300 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 70,100 रुपये पर सहारा रह सकता है।
मजबूत अमेरिकी आर्थिक आँकड़ों के बाद डॉलर के मजबूत होने और बॉन्ड की यील्ड में बढ़ोतरी के कारण आज सोने की कीमतें दो सप्ताह के निचले स्तर के करीब पहुँच गयी और तीन महीने में सबसे अधिक साप्ताहिक गिरावट की ओर अग्रसर है। जबकि निवेशकों को मई माह के बहुप्रतीक्षित गैर-कृषि पेरोल आँकड़ों का इंतजार है। सोने की हाजिर कीमतें 0.1% की गिरावट के साथ 1,869.56 डॉलर प्रति औसतन के नजदीक कारोबार कर रही हैं जबकि सोना वायदा 0.1% की गिरावट के साथ 1,872.10 डॉलर प्रति औसतन पर कारोबार कर रहा है। इस हफ्ते अब तक कीमतों में 1.7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। डॉलर इंडेक्स अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुँच गया, जिससे अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोना अधिक महँगा हो गया। अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 1.63% हो गया है, जिससे गैर-ब्याज वाले सोने को रखने की अवसर लागत बढ़ गयी। बेरोजगारी लाभ के लिए नये दावे दाखिल करने वाले अमेरिकियों की संख्या पिछले सप्ताह 4,00,000 से कम हो गयी, जबकि अमेरिकी निजी नियोक्ताओं ने मई में काम पर रखना शुरू कर दिया, जो कि तेजी से खुलने वाली अर्थव्यवस्था की ओर से अधिक मजबूत माँग के कारण हुआ है। इस बीच, अमेरिकी सेवा उद्योग की गतिविधियाँ मई में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं।
आर्थिक सुधार और निकट अवधि के फेडरल रिजर्व की नीतिगत कार्रवाई पर आगे के संकेतों के लिए अब शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिकी नौकरियों के आँकड़ों पर नजर रहेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने बुनियादी ढाँचा योजना के रिपब्लिकन समर्थन को प्राप्त के लिए अपने प्रस्तावित कॉर्पोरेट कर वृद्धि को रद्द करने की पेशकश की। चांदी की कीमतें 0.2% गिरकर 27.39 डॉलर प्रति औसतन पर आ गयी। (शेयर मंथन, 04 जून 2021)
Add comment