शेयर मंथन में खोजें

सर्राफा में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों को 47,900 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 47,500 रुपये पर सहारा रह सकता है जबकि चांदी की कीमतों में 69,300 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 68,600 रुपये पर सहारा रह सकता है।

अमेरिकी डॉलर के थोड़ा कमजोर होने से आज सोने की कीमतें लगातार तीसरे साप्ताहिक बढ़त की ओर अग्रसर है जबकि अमेरिकी ट्रेजरी पैदावार में गिरावट से भी सुरक्षित निवेश के लिए सोने की माँग में बढ़ोतरी हुई है। सोने की हाजिर कीमतें 1,800.85 डॉलर प्रति औसतन के नजदीक कारोबार कर रही हैं। इस हफ्ते अब तक सोने की कीमतों में 0.8 फीसदी की तेजी आ चुकी है। अमेरिकी सोना वायदा 1,801 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स ने अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में तीन महीने में उच्चतम स्तर से थोड़ा कम हो गया है, जिससे अन्य मुद्रा धारकों के लिए सोना अधिक महँगा हो गया।

बेंचमार्क अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 19 फरवरी के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गयी है, जिससे ब्याज रहित सोना रखने की अवसर लागत कम हो गयी है। गुरुवार के आँकड़ों से पता चला है कि बेरोजगारी लाभ के लिए नए दावे दाखिल करने वाले अमेरिकियों की संख्या पिछले सप्ताह अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है, यह एक संकेत है कि कोविड-19 महामारी से श्रम बाजार में सुधार जारी है। यूरोप के सबसे शक्तिशाली वित्तीय संस्थान में मौलिक परिवर्तन को शुरू करते हुए यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने गुरुवार को मुद्रास्फीति का एक नया लक्ष्य निर्धारित किया है और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में एक प्रमुख भूमिका निभाने की योजना बनायी है। परिसंपत्ति प्रबंधन फर्मों के तीन रणनीतिकारों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में एसेट खरीद में कोई भारी कमी नहीं होगी जैसा कि 2013 में हुआ था, जबकि फेड को अगस्त में जैक्सन होल में अपनी वार्षिक सभा में संपत्ति की खरीद के टेपिंग पर चर्चा करने की उम्मीद है। चांदी की कीमतें 0.1% की गिरावट के साथ 25.89 डॉलर प्रति औसतन पर आ गयी हैं। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2021)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"