सोना 3000 डॉलर के पार! सोना-चाँदी के भाव कहाँ थमेंगे - सुगंधा सचदेव से बातचीत
सोने के भाव नये रिकॉर्ड स्तरों पर पहुँचे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका भाव 3000 डॉलर के ऊपर चला गया है। चाँदी भी इसके साथ ही जबरदस्त तेजी में है। यह तेजी अभी और आगे जारी रहेगी?