Stock Recommendations for 2025: आईटीसी होटल्स के शेयर क्या बनेंगे मल्टीबैगर- प्रकाश दीवान की खास पसंद
Expert Prakash Deewan: ये कहना तो मुश्किल है कि आईटीसी होटल्स का स्टॉक मल्टीबैगर बनेगा या नहीं, लेकिन देश के होटल कारोबार में ये कंपनी ताज होटल समूह के बाद दूसरे नंबर है। इसके अलावा इस स्टॉक की तुलना अगर ताज होटल के स्टॉक से करें, तो ये काफी सस्ता है। दरअसल, अभी तक इस स्टॉक को कोई होटल क्षेत्र का नहीं मान रहा है।