Nifty IT Index Analysis: आईटी के शेयरों में क्या करें?
Expert Shomesh Kumar: मेरे हिसाब से निफ्टी आईटी सूचकांक में 40000 का स्तर टूटने के बाद स्थिति थोड़ी कमजोर हो गयी है। अब जब तक सूचकांक इस स्तर के ऊपर नहीं निकलेगा, तब तक इसमें कुछ नहीं करना चाहिए। ये सूचकांक अगर इस स्तर के ऊपर बंद होने लगता है, तो इसका मतलब होगा कि इसमें आया खिंचाव अब ठीक हो गया है।