भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो दर में कटौती करने के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे मजबूत होकर 71.32 रुपये पर पहुँच गया।
फॉरेक्स के व्यापारियों ने बताया कि आरबीआई (RBI)रेपो रेट में कटौती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखी गयी है।
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया 71.37 पर खुला और फिर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 71.32 के स्तर पर पहुँच गया, जिसमें पिछले बंद भाव से 13 पैसे की मजबूती देखी गयी।
गुरुवार को छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा में आरबीआई ने आश्चर्यजनक रूप से रेपो दर को 25 आधार अंकों से घटाकर 6.25 % कर दिया और नीतिगत रुख को पहले के 'कैलिब्रेटेड टाइटिंग' से 'तटस्थ' में तब्दील कर दिया।
वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड, 0.57% कम होकर 62.33 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
इस बीच, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने कुल 418.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने गुरुवार को 294.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
इस बीच, घरेलू इक्विटी बाजार कमजोर नोट पर खुला। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 162.29 अंकों की गिरावट के साथ 36,808.80 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 45.50 अंकों की तेजी के साथ 11,023.90 पर कारोबार कर रहा था। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2019)