शेयर मंथन में खोजें

केबल और वायर के नये कारोबार में उतरेगी अल्ट्राटेक, 1800 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

आदित्य बिड़ला समूह हर क्षेत्र में अपने पाँव पसारने की तैयारी कर रहा है। पेंट के बाद अब उसकी नजर वायर और केबल कारोबार पर है। एबी ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक इस क्षेत्र में 1800 करोड़ रुपये के निवेश के साथ उतरने की तैयारी में है।

1800 करोड़ रुपये के निवेश से होगी शुरुआत

कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि 1800 करोड़ रुपये के निवेश से वो गुजरात के भरूच में प्लांट लगाएगी। कंपनी ने ये भी कहा कि उसका ये प्लांट अगले साल दिसंबर तक शुरू भी हो जाएगा।

क्या बोली कंपनी?

अल्ट्राटेक ने अपने बयान में कहा कि उसका उद्देश्य वायर और केबल के कारोबार में दाखिल होने के साथ ही भवन निर्माण में सभी तरह की सेवायें देना है, ताकि उस बाजार में कंपनी कि स्थिति को मजबूत किया जा सके। कंपनी चाहती है कि वो सीमेंट के साथ-साथ अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले केबल भी दे, जिससे उन्हें एक ही छत के नीचे उनकी जरूरत की तमाम चीजें किफायती दामों पर मिल सकें। कंपनी के मुताबिक इससे कंपनी और ग्राहक दोनों का फायदा होगा। 

कंपनी के इस कदम पर क्या है नुवामा की राय?

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक अल्ट्राटेक सीमेंट के केबल और वायर कारोबार में एंट्री से इंडस्ट्री पर मामूली फर्क पड़ेगा। ब्रोकर हाउस के मुताबिक वायर और केबल इंडस्ट्री 13% की सालाना दर से बढ़ रही है। इस श्रेणी में सबसे बड़े खिलाड़ी के पास 18% से कम हिस्सेदारी है।

कंपनी की एंट्री पर क्या है जेफरीज की राय?

जेफरीज ने कहा कि कंपनी के इस कदम से बाजार में बड़े उठा-पटक की उम्मीद नहीं है। लेकिन ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शेयर में किसी भी गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखा जाना चाहिए।

कंपनी की एंट्री क्या है सिटी की राय?

ब्रोकर सेवा प्रदाता सिटी का मानना है कि केबल और वायर कारोबार में एंट्री कंपनी की एक खास रणनीति का हिस्सा है। लेकिन इस कदम से कंपनी के सीमेंट कारोबार को झटका लग सकता है, यानी उसमें नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है।

(शेयर मंथन, 28 फरवरी 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"