शेयर मंथन में खोजें

1 मार्च से बदल जाएंगे ये नियम! यूपीआई, एलपीजी और म्यूचुअल फंड से जुड़े होंगे बड़े बदलाव

मार्च के महीने की शुरुआत के साथ कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर आम आदमी की जिंदगी पर पड़ेगा। एक मार्च से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर बीम के प्रीमियम भुगतान के तरीकों तक में बदलाव हो जायेगा। इसके साथ ही म्यूचुअल फंड योजना में नॉमिनी जोड़ने से जुड़े नियम में भी बदलाव होने वाला है।

बैंक की छुट्टियाँ

आपको मार्च में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो फिर आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही घर से निकलें। होली और ईद-उल-फितर समेत अन्य त्योहारों वाले इस महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं। हालाँकि, आप अपने लेनदेन के काम ऑनलाइन कर सकते हैं।

एलपीजी की कीमतों में हो सकता है बदलाव

मार्च महीने की पहली तारीख से पहला बदलाव एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में देखने को मिल सकता है। हर महीने की पहली तारीख को तेल विपणन कंपनियाँ ये बदलाव करती हैं। फरवरी में भी कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को 7 रुपये तक घटाया था। हर महीने की पहली तारीख को तेल वितरण कंपनियाँ हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम में भी बदलाव करती हैं। ऐसे में 1 मार्च 2025 को भी हवाई ईंधन की कीमतों में संशोधन देखने को मिल सकता है।

म्यूचुअल फंड और डीमैट खातों में नॉमिनी जोड़ना

पहली तारीख से म्यूचुअल फंड और डीमैट खातों में नॉमिनी जोड़ने के नियमों में बदलाव किया जा सकता है। इसके तहत कोई निवेशक डीमैट या म्यूचुअल फंड फोलियो में अधिकतम 10 नॉमिनी जोड़ सकता है। इस संबंध में सेबी की नयी गाइडलाइन 1 मार्च, 2025 से प्रभावी हो सकती हैं। इसके लिए नॉमिनी की पूरी जानकारी जैसे फोन नंबर, ईमेल, पता, आधार नंबर, पैन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर मुहैया कराना जरूरी होगा।

बीमा पॉलिसी प्रीमियम के भुगतान से जुड़ा बदलाव

इसके अलावा, अगला बदलाव बीमा प्रीमियम के भुगतान से जुड़ा हुआ है। 1 मार्च से यूपीआई में बदलाव होने जा रहा है, जिससे बीमा प्रीमियम का भुगतान और भी आसान हो जायेगा। यूपीआई में बीमा-ASB नामक एक नयी सुविधा जोड़ी जा रही है, जिससे जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी धारक अपने प्रीमियम के भुगतान के लिए पहले से ही पैसे को ब्लॉक रख सकेंगे। पॉलिसी धारक की मंजूरी के बाद खाते से अपने आप पैसा कट जायेगा।

(शेयर मंथन, 28 फरवरी 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"