बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रूझान रहने की संभावना है।
अमेरिकी फैक्टी ऑर्डर्स के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। तांबे की कीमतें 453-460 रुपये, एल्युमीनियम की कीमतें 140-144 रुपये, लेड की कीमतें 162-164 रुपये, जिंक की कीमतें 211-215 रुपये और निकल की कीमतें 790-810 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। आपूर्ति की समस्या के कारण एक दशक के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद निवेशकों द्वारा की गयी मुनाफा वसूली के कारण आज लंदन में जिंक की कीमतों में गिरावट हुई है। लेकिन शंघाई में कीमतों में तेजी देखी जा रही है। एलएमई में जिंक का स्टॉक 250 टन कम होकर 2008 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया है और अक्टूबर के उच्च स्तर से एक तिहाई कम हो गया है। अक्टूबर में विश्व जिंक बाजार में जिंक की कमी सितंबर के 35,900 टन की कमी से बढ़ कर 36,900 टन हो गयी है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)