कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बरकरार रहने की संभावना है।
एमसीएक्स में तेल की कीमतें 4,830 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 4,900 रुपये के स्तर तक चढ़ सकती हैं। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर बातचीत जारी रखने की खबरों के कारण आज तेल की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। फिर भी तेल की कीमतें नम्बर 2014 के उच्च स्तर से अभी कुछ दूर हैं, क्योंकि कई कारोबारियों और एनलिस्टों का अनुमान है कि अमेरिका द्वारा ईरान पर फिर से प्रतिबंध, वेनेजुएला में उत्पादन में कमी और ओपेक और रूस सहित कई देशों द्वारा उत्पादन में कटौती के बावजूद तेल की माँग को पूरा करने के लिए आपूर्ति पर्याप्त है। बेकर ह्यूज के अनुसार अमेरिकी तेल रिंगों की संख्या 844 हो गयी है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के 191-195 के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि जून के पहले हफ्ते में मौसम सामान्य से अधिक रहेगा। वातानुकूलन के लिए गैस की माँग में बढ़ोतरी होने की संभावना है। (शेयर मंथन, 21 मई 2018)