बेस मेटल में, तांबें और जिंक में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली होने की संभावना है।
तांबें की कीमतें 468 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 462 रुपये तक गिर सकती है। जिंक में सीमित दायरे में कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 209 रुपये के स्तर पर सहारा और 213 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। लेड की कीमतों में 166 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है। शंघाई में लेड वायदा की कीमतों में लगभग 3.6% की उछाल दर्ज की गयी है। निकल की कीमतों को 980 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है जबकि कीमतें 1,000 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 153 रुपये तक गिरावट दर्ज कर सकती है। अप्रैल महीने में विश्व स्तर पर प्राइमरी एल्युमीनियम का उत्पादन मार्च के 5.372 मिलियन टन से कम होकर 5.256 मिलियन टन रह गया है। (शेयर मंथन, 22 मई 2018)