बेस मेटल की कीमतों को अस्थिर रहने की संभावना है।
अमेरिका और अन्य देशों के बीच व्यापार को लेकर तनाव का असर बस मेटल की कीमतों पर बना रह सकता है। पहली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यस्था पिछले अनुमान से अधिक धीमी हुई है, क्योंकि उपभोक्ता खर्च लगभग पाँच वर्ष के निचले स्तर पर पहुँच गया है। लेकिन करों में कटौती और बेहतर श्रम बाजार में वृद्धि दर तेजी आने की संभावना है। तांबे की कीमतों के 450 रुपये के स्तर पर सहारा और 458 रुपये पर बाधा रहने की संभावना है। इंटरनेशनल कॉपर स्टडी ग्रुप के अनुसार इस वर्ष की पहली तिमाही में विश्व स्तर पर खदानों से तांबें का उत्पादन 7.1% की बढ़ोतरी के साथ 3,30,000 टन हुआ है। उत्पादन में यह वृद्धि चिली के इस्कॉन्डीडा खदान में हड़ताल के बाद उत्पादन शुरू होने के कारण हुआ है।
उधर जिंक की कीमतों को 199 रुपये के स्तर पर सहारा और 204 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। चीन ने मई में 4,57,000 टन जिंक का उत्पादन किया है। लेड की कीमतों को 164 रुपये के स्तर पर सहारा और 169 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। निकल की कीमतों को 1,000 पर सहारा और कीमतों को 1,030 पर अड़चन रहने की संभावना है। एलएमई के रजिस्टर्ड वेयरहाउसों में निकल का भंडार जनवरी 2016 के बाद से 40% कम होकर 2,70,000 टन हो गया है। एल्युमीनियम में थोड़ी शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) होने की संभावना है और कीमतों को 147 रुपये के स्तर पर सहारा और 152 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। (शेयर मंथन, 29 जून 2018)