रूस, अमेरिका और सऊदी अरब में तेल के अधिक उत्पादन के कारण कच्चे तेल में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली होने की संभावना है।
लेकिन लीबिया और कनाडा से तेल निर्यात को लेकर अनिश्चतता बने रहने के कारण कीमतों में गिरावट सीमित रह सकती है। कच्चे तेल की कीमतों को 4,970 रुपये के स्तर पर सहारा और 5,080 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। ओपेक और कुछ गैर-ओपेक देशों द्वारा तेल उत्पादन में कटौती जारी रखने और अधिक माँग के कारण 2018 तेल की कीमतों में जोरदार तेजी जारी रही है। लेकिन ईरान और अन्य देशों से आपूर्ति कम होने की स्थिति में ओपेक और उसके सहयोगी देशों द्वारा तेल उत्पादन में बढ़ोतरी करने की योजना है। रूस, अमेरिका और सऊदी अरब तीनों देश लगभग 11-11 मिलियन बैरल प्रति दिन तेल उत्पादन कर रहे हैं।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में साइडवेज रहने की संभावना है। नेचुरल गैस की कीमतों 202 रुपये के स्तर पर सहारा और कीमतों को 207 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। अमेरिका में गर्म मौसम के अनुमान के बाद वातानुकूलन के लिए गैस की अधिक माँग होने की संभावना से अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस बीच अमेरिकी शेल गैस उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। (शेयर मंथन, 28 जून 2018)
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में साइडवेज रहने की संभावना है। नेचुरल गैस की कीमतों 202 रुपये के स्तर पर सहारा और कीमतों को 207 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। अमेरिका में गर्म मौसम के अनुमान के बाद वातानुकूलन के लिए गैस की अधिक माँग होने की संभावना से अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस बीच अमेरिकी शेल गैस उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। (शेयर मंथन, 28 जून 2018)