आपूर्ति की समस्या के कारण बेस मेटल की कीमतें बढ़त के साथ खुल सकती हैं।
चीन में मौजूदा स्टीमुलस नीती में परिवर्तन किये बिना मौजूदा अनिश्चितताओं से निपटने के लिए कुछ और उत्साहजनक वितीय नीति अपनायेगा। तांबें की कीमतों को 423 रुपये पर सहारा और 433 रुपये पर बाधा रह सकती है। विश्व की सबसे बड़ी तांबा खदान चिली की इस्कॉन्डीडा खदान के प्रबंधकों ने कहा है कि श्रमिकों के वेतन में 1.5% बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है। इसके साथ ही 23,000 डॉलर के पिछले प्रस्ताव की तुलना में बोनस को बढ़ा कर 27,000 डॉलर कर दिया गया है। श्रमिक संगठनों ने वेतन में 5% की बढ़ोतरी और प्रत्येक श्रमिक को 40,000 डॉलर तक बोनस देने की माँग की है।
उधर जिंक की कीमतों को 183 रुपये के नजदीक बाधा और 178 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। लेड की कीमतों को 145 रुपये के नजदीक सहारा और 150 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। निकल की कीमतों को 920 रुपये के नजदीक सहारा और 950 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। एल्युमीनियम की कीमतों को 141 रुपये के स्तर पर सहारा और 145 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2018)