कच्चे तेल की कीमतें बढ़त के साथ खुल सकती है।
औद्योगिक समूह के अनुसार पिछले हफ्ते अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में अनुमान से अधिक गिरावट हुई, जिससे तेल की बढ़ती आपूर्ति को लेकर चिंता समाप्त हो गयी है। कच्चे तेल की कीमतों को 4,650 के नजदीक सहारा और 4,740 के स्तर पर अड़चन रह सकती है। एपीआई के अनुसार 20 जुलाई को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 3.2 मिलियन बैरल कम होकर 407.6 मिलियन बैरल रह गयी है। खबर है कि चीन अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निवेश बढ़ायेगा, जिससे अमेरिका के साथ व्यापार को लेकर तनाव की चिंता को कम करने में मदद मिलेगी। लेकिन व्यापार को लेकर तनाव के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था के बाधित होने से माँग में कमी की आशंका से भी तेल की कीमतों पर दबाव पड़ रहा है।
उधर नेचुरल गैस की कीमतों के सीमित दायरे रहने की संभावना है और कीमतों को 191 रुपये के स्तर पर अड़चन और 185 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। हाल के महीनों में रिकॉर्ड उत्पादन और अगले दो हफ्ते में गर्मी कम रहने के अनुमान के कारण माँग में कमी की आशंका के बावजूद अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में 11 हफ्ते के निचले स्तर से मामूली बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 25 मई 2018)