बेस मेटल की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।
आज शुरुआती कारोबार शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। जिंक की कीमतों में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी हुई है और कीमतें दो हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं। आज बैंक अवकाश के कारण एलएमई बंद है। जुलाई में चीन की औद्योगिक कंपनियों के मुनाफे में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 16.2% की बढ़त दर्ज की गयी है, जबकि जून में 20% की कमी दर्ज की गयी थी। तांबें की कीमतों को 412 रुपये के स्तर पर सहारा और 420 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। जिंक की कीमतों को 175 रुपये के नजदीक सहारा और 180 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। शंघाई में जिंक के वेयर हाउसों में जिंक का भंडार 11.8% कम होकर 30,800 टन रह गया है जो अक्टूबर 2007 के बाद सबसे कम है।
उधर निकल की कीमतों के समित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 918 रुपये के नजदीक सहारा और 935 के स्तर पर बाधा रह सकती है। लेड की कीमतों को 141 रुपये के नजदीक सहारा और 146 रुपये के नजदीक अड़चन, एल्युमीनियम की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है और कीमतों को 142 रुपये के नजदीक सहारा और 146 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2018)