कच्चे तेल में निचले स्तर पर शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) हो सकती है।
कच्चे तेल की कीमतों को 4,665 रुपये पर सहारा और 4,800-4,850 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में गिरावट के कारण कल तेल की कीमतों में दर्ज बढ़ोतरी आज भी जारी रह सकती है। लेकिन चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर वार्ता में किसी भी प्रकार की प्रगति नही होने से कीमतों पर दबाव रह सकता है। मौजूदा व्यापार तनाव के कारण वैश्विक आर्थिक वृद्धि की रफ्तार कम होने की आशंका को लेकर बाजार में काफी सतर्कता बरती जा रही है। ईआईए के अनुसार 17 अगस्त को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में 5.8 मिलियन बैरल की गिरावट हुई है, जबकि अनुमान 1.5 मिलियन बैरल की गिरावट का था।
उधर नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है और कीमतों को 204 रुपये के स्तर पर सहारा और 209 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। अमेरिका के अधिकांश भागों में कम तापमान के कारण गैस माँग कम बनी हुई है और अमेरिकी गैस के रिकॉर्ड उत्पादन के कारण अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में दो महीने के उच्च स्तर से गिरावट हुई है। इस बीच अमेरिकी नेचुरल गैस के भंडार में अनुमान से कम 48 बिलियन क्यूबिक फीट की बढ़ोतरी हुई है, जिससे कीमतों को कुछ मदद मिल सकती है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2018)