बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
इटली के बजट को लेकर यूरो के कमजोर होने से और फेड द्वारा बेंचमार्क ब्याज दरों में इस वर्ष फिर से बढ़ोतरी किये जाने के बयान के बाद प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर एक हफ्र्ते से अधिक के उच्च स्तर पर पहुँच गया है। इस बीच चीन में जाड़े के दिनों में प्रदूषण रोधी योजना के तहत 28 उतरी शहरों में भारी उद्योगों के उत्पादन में कटौती करने का आदेश दिया गया है।
डॉलर के मजबूत होने के कारण कल तांबे और एल्युमीनियम की कीमतें एक हफ्ते के निचले स्तर पर पहुँच गयी। तांबें की कीमतों को 445 रुपये के नजदीक सहारा और 454 रुपये के करीब अड़चन, जिंक की कीमतों को 181 रुपये के नजदीक सहारा और 187 रुपये के आस-पास बाधा, निकल की कीमतों को 895 रुपये के नजदीक सहारा और 925 रुपये के करीब रुकावट रह सकती है और लेड की कीमतों को 142 रुपये के नजदीक सहारा और 146 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 144 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है और 148 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2018)
डॉलर के मजबूत होने के कारण कल तांबे और एल्युमीनियम की कीमतें एक हफ्ते के निचले स्तर पर पहुँच गयी। तांबें की कीमतों को 445 रुपये के नजदीक सहारा और 454 रुपये के करीब अड़चन, जिंक की कीमतों को 181 रुपये के नजदीक सहारा और 187 रुपये के आस-पास बाधा, निकल की कीमतों को 895 रुपये के नजदीक सहारा और 925 रुपये के करीब रुकावट रह सकती है और लेड की कीमतों को 142 रुपये के नजदीक सहारा और 146 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 144 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है और 148 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2018)