बेस मेटल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।
चीन और अमेरिका के व्यापार युद्ध के कारण चीन की मैनुफैक्चरिंग के पिछले महीने प्रभावित होने के कारण लंदन में तांबें की कीमतों में गिरावट हुई है। सितंबर में चीन का मैनुफैक्चरिंग सेक्टर कमजोर हुआ है, क्योंकि घरेलू और विदेशी दोनों माँग कम रही हैं, जिससे पता चल रहा है कि अमेरिकी टैरिफ के कारण चीन की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। एक निजी सर्वे के अनुसार चीन की फैक्ट्री की वृद्धि की रफ्तार 15 महीने में कम हुआ है और निर्यात ऑर्डर दो वर्षो में सबसे तेजी से कम हुआ।
तांबें की कीमतों को 448 रुपये के नजदीक सहारा और 455 रुपये के नजदीक बाधा, जिंक की कीमतों को 188 रुपये के नजदीक सहारा और 194 रुपये के करीब रुकावट, निकल की कीमतों को 900 रुपये के नजदीक सहारा और 925 रुपये के आस-पास बाधा, लेड की कीमतों को 145 रुपये के नजदीक सहारा और 148 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। एल्युमीनियम की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 148 रुपये के नजदीक सहारा और 150 रुपये के नजदीक रुकावट रह सकती है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2018)
तांबें की कीमतों को 448 रुपये के नजदीक सहारा और 455 रुपये के नजदीक बाधा, जिंक की कीमतों को 188 रुपये के नजदीक सहारा और 194 रुपये के करीब रुकावट, निकल की कीमतों को 900 रुपये के नजदीक सहारा और 925 रुपये के आस-पास बाधा, लेड की कीमतों को 145 रुपये के नजदीक सहारा और 148 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। एल्युमीनियम की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 148 रुपये के नजदीक सहारा और 150 रुपये के नजदीक रुकावट रह सकती है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2018)