बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतों को 455 रुपये के नजदीक सहारा और 470 रुपये के करीब बाधा, जिंक की कीमतों को 196 रुपये के नजदीक सहारा और 202 रुपये के आस-पास रुकावट, निकल की कीमतों को 935 रुपये के नजदीक सहारा और 960 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। निकल स्टडी ग्रुप के अनुसार 2019 में विश्व स्तर पर निकल की माँग 2018 के 2.35 मिलियन टन की तुलना में बढ़कर 2.42 मिलियन टन हो जाने का अनुमान है। लेड की कीमतों को 148 रुपये के नजदीक सहारा और 152 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। एल्युमीनियम की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है और कीमतों को 162 रुपये के नजदीक सहारा और 169 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है।
ब्राजील स्थित विश्व की सबसे बड़ी एलुमिना रिफाइनरी के बंद होने की आशंका के कारण एलएमई में एल्युमीनियम की कीमतों में कल तीन महीनों में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गयी। नोस्क्र हाइंडो ने कल कहा है कि वह ब्राजील की एलूनोर्टे रिफाइनरी में उत्पादन बंद करेगा और 4,700 लोगों को रोजगार से हटा देगा। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2018)