रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL): खबर है कि सीएजी (CAG) ने अपनी रिपोर्ट में केजी डी 6 (KGD6) ब्लॉक में कंपनी को निवेश बढ़ाने पर मंजूरी देने पर सवाल उठाये हैं।
डीएलएफ (DLF): आयकर विभाग ने कंपनी से 2009-10 के लिए 1,180 करोड़ रुपये के अतिरिक्त टैक्स की माँग की है।
एनटीपीसी (NTPC): तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 0.25% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 2371 करोड़ रुपये हो गया।
आईडीएफसी (IDFC): अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 19% बढ़कर 321 करोड़ रुपये रहा।
नाल्को (NALCO): अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 65% बढ़कर 256 करोड़ रुपये रहा।
इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank): बैंक ने बीपीएलआर (BPLR) में 0.25% और बेस रेट में 0.5% की बढ़ोतरी कर दी है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2011)
Add comment