छोटी अवधि में बाजार की बनावट तेजी की, मुनाफावसूली के लिए रहें तैयार : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्ताह मानक सूचकांक में शानदार तेजी दिखी, इसके साथ ही निफ्टी 4.75% ऊपर, जबकि सेंसेक्स 3070 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए।