बाजार में बनी दोजी कैंडल दे रही तेजड़ियों-मंदड़ियों के बीच अनिश्चितता का संकेत : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान का कहना है कि तकनीकी तौर से भरोसेमंद अपट्रेंड तेजी के बाद बाजार में 23850/78740 के करीब प्रतिरोध देखने को मिला और ये पलट गया।