बेस मेटल की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है तांबे की कीमतें 590 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 600 के स्तर पर पहुँच सकती है।
अमेरिका मे सीओवीआईडी-19 के प्रभावों से निपटने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद से आज तांबे की कीमतों में बढ़त देखी गयी है और लंदन और शंघाई दोनों एक्सचेंजों में कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। पिछले सप्ताह चीन की फैक्टि्यों और सेवाओं के बेहतर आँकड़ों ने दुनिया में धातुओं के शीर्ष उपभोक्त और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में निरंतर सुधार की ओर इशारा किया। ब्रिटेन नें फाइजर इंक के कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दी और अमेरिकी के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों ने अमेरिकियों को दिसंबर के मध्य तक टीकाकरण शुरू करने की योजना की घोषणा की।
जिंक की कीमतें 213 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है खादानों में व्यवधानों के कारण कीमतें एक साल के उच्च स्तर पर पहुँच गयी है, लेकिन शीर्ष उपभोक्ता चीन में मेटल के आयात में गिरावट का मतलब अधिक आपूर्ति का होना है। जिससे बैटरी बाजार में निरंतर माँग के बावजूद की कीमतों की बढ़त पर रोक लग सकती है। जनवरी और अक्टूबर के बीच चीन में रिफाइंड लेड आयात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 77% कम होकर 20,318 टन रहा। निकल की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,210 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,236 रुपये के स्तर बाधा रह सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतों में 165 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 168 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है। कांटेनर माल ढुलाई लागत में बढ़ोतरी से दिसंबर में एल्युमीनियम और एल्युमीनियम मिश्र धातु की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। प्रमुख निर्यातक ऑस्ट्रेलिया से कमी के कारण रद्द कॉन्ट्रैक्ट के कारण कीमतों को समर्थन मिल रहा है। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2020)