सर्राफा की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना है। सोने (अगस्त) की कीमतों को 49,400 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 48,950 रुपये पर सहारा रह सकता है जबकि चांदी (जुलाई) की कीमतों में 72,500 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 71,700 रुपये पर सहारा रह सकता है।