कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक प्रमुख सूचकांक में बुधवार (20 दिसंबर) को रिकॉर्ड स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली। इसकी वजह से निफ्टी 303 अंक, तो सेंसेक्स 931 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।