रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने सोमवार (29 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Ltd) और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Max Financial Services Ltd) का स्टॉक खरीदने, जबकि ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil and Natural Gas Corporation Ltd) के शेयर बेचने की सलाह दी है।